राशन कार्ड चालू है या बंद ऑनलाइन कैसे पता लगाये 2023 – All Ration Card

हमारे देश में गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों का एकमात्र सहारा राशन कार्ड होता है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार उन्हें सस्ती एवं किफायती दरों पर खाद पदार्थ मुहैया कराती है जो कि उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से प्राप्त होता है ऐसे में बहुत बार जब आप सरकारी राशन की दुकानों पर जाते हैं तो वहां पर Ration Dealer के द्वारा यह बोल दिया जाता है कि आपका Ration Card बंद हो चुका है इसे Update कराने की आवश्यकता है जिस कारण से लोग काफी ज्यादा चिंतित हो जाते हैं परंतु अब घबराने की आवश्यकता नहीं है आप ऑनलाइन माध्यम से Ration Card Chalu Hai Ya Band Online Kaise Pata Lagaye जिसके बारे में हम विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Ration Card Open Or Closed?

आज के समय में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज का कार्य करता है जो कि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के साथ ही साथ सरकारी योजनाओं में भी फायदा प्रदान करता है और ऐसे में देश में गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को सस्ती दरों में अनाज प्रदान करने के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर भी कार्य करता है ऐसे में यदि आपको अपने Ration Card से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आपका Ration Card Open Or Closed हो चुका है इसकी जानकारी देखनी है तो ऑनलाइन माध्यम से आप आसानी से इसे देख सकते हैं।

Ration Card Chalu Hai Ya Band Online Kaise Pata Lagaye
Ration Card Chalu Hai Ya Band Online Kaise Pata Lagaye

यह भी पढ़े: राशन कार्ड में नाम कैसे पता करें

Key Highlights of Ration Card Dealer List 2023

लेख राशन कार्ड चालू है या बंद ऑनलाइन कैसे पता लगाये
योजना   राशन कार्ड
संचालकभारत सरकार
विभागखाद एवं रसद आपूर्ति विभाग
लाभार्थीसभी गरीब एवं निर्धन परिवार के पात्र नागरिक

राशन कार्ड चालू है या बंद 2023

जैसा कि हम जानते हैं कि Ration Card यदि चालू रहेगा तभी आपको सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित तौर पर दी जाएगी जिसमें मुख्य रुप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज मुहैया कराया जाता है ऐसे में यदि आप राशन कार्ड चालू है या बंद उससे संबंधित जानकारी चाहते हैं तो निम्नलिखित उन तरीकों के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

पहला चरण: NFSA की आधिकारिक वेबसाइट

यदि आप अपना राशन कार्ड चालू है या बंद यह देखना चाहता है उसके लिए सबसे पहले NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

NFSA Portal
NFSA Portal

दूसरा चरण: Ration Cards के विकल्प का चयन

जिसके बाद आपको Service के विकल्प पर पर क्लिक करके Menu में जाना होगा जहां पर Ration Card के Option को चुन कर Ration Card Details on State Portal के Option पर Click करना होगा।

Ration Card Details
Ration Card Details

तीसरा चरण: State का चयन

Next Page पर आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें आपको अपने State Name  का चयन करना होगा।

State Name
State Name

चौथा चरण: District का चयन

अगले पेज पर आपको State के सभी जिले की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें से अपने District का चयन कर लेना होगा।

Select District
Select District

पांचवां चरण: Block का चयन

उसके बाद आपके सामने जिले के अंतर्गत जितने भी Block आते हैं उनकी सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमे से अपने Block को चुन लेना होगा।

Select Block
Select Block

छठवां चरण: ग्राम पंचायत का चयन

अब आपको ब्लॉक के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत क्षेत्र हैं उन की सूची में से अपने Gram Panchayats क्षेत्र का चयन कर लेना होगा।

Gram Panchayat List
Gram Panchayat List

सातवां चरण: Ration Card को Check करना 

उसके बाद आपके सामने आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड जारी किए गए हैं उनकी सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसके अंतर्गत आपको अपना नाम ढूंढ लेना होगा यदि उस सूची के अंतर्गत आपका नाम है तो इसका मतलब आपका Ration Card चालू है और यदि नहीं है तो आपको अपने राशन कार्ड को अपडेट कराने की आवश्यकता पड़ सकती है।

Ration Card चालू है या बंद देखने की State Wise Link

राज्य का नाम
Andhra Pradesh
Arunachal Pradesh
Assam
Bihar
Chhattisgarh
Delhi
Goa
Gujarat
Haryana
Himachal Pradesh
Jammu Kashmir
Jharkhand
Karnataka
Kerala
Madhya Pradesh
Maharashtra
Manipur
Meghalaya
Mizoram
Nagaland
Orissa
Puducherry
Punjab
Rajasthan
Sikkim
Tamil Nadu
Telangana
Tripura
Uttar Pradesh
Uttarakhand
West Bengal

राशन कार्ड चालू है या बंद 2023 से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)

किन परिस्थितियों में राशन कार्ड बंद हो सकता है?

यदि आपके द्वारा लंबे समय से राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया गया है या फिर उसके अंतर्गत समय-समय पर कराए जाने वाले अपडेट को पूरा नहीं किया गया है तो ऐसे में खाद विभाग के कार्यालय के अंतर्गत आपके राशन कार्ड को बंद कर दिया जाता है जिसके बाद आपको इसे पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

दोबारा से राशन कार्ड को चालू करने के लिए क्या करना होता है?

यदि आपको अपने राशन कार्ड को दोबारा से चालू करवाना है तो उसके लिए आपको अपने क्षेत्रीय खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा और उसे भरकर अपने संबंधित अधिकारियों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा कर देना होगा जहां पर आप के आवेदन की जांच करके आपके राशन कार्ड को अपडेट कर दिया जाएगा।

Leave a Comment