डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | Download Duplicate Ration Card 2024

हमारे देश में गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को अपना परिवार चलाने हेतु सरकार के द्वारा  Ration Card प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से उन्हें सस्ती दरों में सरकारी गल्ला की दुकानों से राशन दिया जाता है जिससे उनका परिवार बेहतर तरीके से चल पाता है ऐसे में बहुत बार ये भी देखने को मिला है कि बहुत से लोगों का राशन कार्ड गुम हो जाता है या फिर किसी परिस्थिति के कारण उन्हें दूसरे Ration Card की जरूरत पड़ जाती है जिससे वह ऑनलाइन राशन कार्ड Download करना चाहते हैं परंतु जानकारी न होने से उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में पता नही होता जो कि आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Download Duplicate Ration Card 2024 करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Download Duplicate Ration Card
डुप्लीकेट राशन कार्ड

Download Duplicate Ration Card 2024

जैसा की हम सब जानते है कि हमारे देश में जो गरीबी का स्तर है वह लगातार गिरता ही जा रहा है जिससे अत्यधिक बेरोजगारी और गरीबी देखने को मिल रही है परंतु सरकार भी देश के गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित करती रहती है और ऐसे में उन लोगों को राशन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्रदान करके जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें और उसके साथ ही साथ सरकारी दुकानों से सस्ती दरों में राशन भी प्राप्त कर सकें ऐसे में जिनका भी Ration Card गायब हो जाता है या खो जाता है वह आसानी से ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म 

मुख्य विशेषताएं डुप्लीकेट राशन कार्ड 2024

लेखडुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
योजनाRation Card
संचालकभारत सरकार
विभागखाद एवं रसद आपूर्ति विभाग
लाभार्थीदेश के सभी गरीब परिवार के लोग
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/

डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Ration Card Number
  • Aadhaar Card(All Family Members)
  • Passport Size Photo (Mukhiya)
  • Ration Card हेतु प्रार्थना पत्र
  • राशन कार्ड के चोरी होने या गायब होने पर FIR Report
  • Domicile Certificate
  • Electricity Bill

यह भी पढ़े: राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरें

डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • यदि आपका Ration Card गायब होगा है या खो चुका है तो उसके लिए आप Offline माध्यम से Duplicate Ration Card Download कर सकते है।
  • जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्रीय खाद विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • जहां पर आपको Duplicate Ration Card प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त करना होगा।
  • उसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म के अंतर्गत सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा जिसमे मुखिया का नाम,पिता,माता,Ration Card Number आदि जानकारियों को सम्मिलित करना होगा।
  • और उसके बाद आपको अपने इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर लेना होगा।
  • फिर उस आवेदन पत्र को अपने जिले के खाद विभाग कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा।
  • जिसके बाद संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • और सभी जानकारियां सत्य पाए जाने पर आपको Duplicate Ration Card प्रदान कर दिया जाएगा।

Duplicate Ration Card Download करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

पहला चरण:

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने राज्य की खाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Download Duplicate Ration Card
Download Duplicate Ration Card

दूसरा चरण:

जहां पर आपके सामने Website का Homepage खुलकर आएगा। वहां पर आपको Duplicate Ration Card को डाउनलोड करने का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Ration Card Application Form
Ration Card Application Form

तीसरा चरण:

उसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल कर आएगा। जिसमे आपको अपनी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा जिसमे मुखिया का नाम,पिता,माता,Ration Card Number आदि जानकारियों को सम्मिलित करना होगा।

Application Form
Application Form

चौथा चरण:

अब ऑनलाईन माध्यम से ही आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी Upload कर लेना होगा।और फिर आपको आवेदन पत्र को Submit कर देना होगा

पांचवा चरण:

इस प्रकार से आपके सामने Duplicate Ration Card Open होकर आजाएगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

Duplicate Ration Card Download करने से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Duplicate Ration Card Download का ऑफलाइन आवेदन फॉर्म कहा मिलता है?

खाद विभाग के कार्यालय में

उत्तर प्रदेश राज्य में खाद विभाग की किस वेबसाइट के द्वारा Duplicate Ration Card को Download किया जा सकता है?

https://nfsa.up.gov.in

Duplicate Ration Card किस विभाग के द्वारा जारी (Issue) किया जाता है?

खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग

Ration Card को कौन इस्तेमाल कर सकता है?

राशन कार्ड का लाभ देने के लिए सरकार ने इसकी कुछ पात्रता निर्धारित की है और जो इस पात्रता को पूरा करता है वही इसका लाभ ले सकेगा।

Leave a Comment