epds.bihar.gov.in Ration Card 2024 New List ऑनलाइन देखे

देश में बढ़ते हुए गरीबी स्तर के कारण बहुत से नागरिकों को खान-पान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है जिस कारण है वह काफी कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन व्यतीत करते हैं और हाल ही में कोरोना महामारी के कारण लोगों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना सामना करना पड़ा था इसी क्रम में बिहार राज्य सरकार ने राज्य के उन सभी गरीब एवं निर्धन परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराकर खाद विभाग के द्वारा सस्ती एवं किफायती दरों में सरकारी राशन की दुकानों से गल्ला वितरित करने का कार्य किया ऐसे में जिन लोगों का नाम epds.bihar.gov.in Ration Card List में जुड़ चुका है वह इस लेख के माध्यम से आसानी से उस सूची में अपना और परिवार का नाम देख सकेंगे।

Bihar Ration Card List 2024

बिहार राज्य सरकार के अधीन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा राज्य के नागरिकों को New Ration Card प्रदान किया जाता है जिस की सूची ऑनलाइन माध्यम से देखी जा सकती है हालांकि epds Bihar की Official Website पर जाकर इस सूची को प्राप्त किया जा सकता है ऐसे में जितने भी राशन कार्ड बीपीएल, एपीएल एवं अन्नपूर्णा है उन सभी को बिहार राज्य सरकार नागरिकों को चिन्हित करके प्रदान करने का कार्य करती है और यदि आप Online List देखने के तरीके के बारे में नहीं जानते हैं तो आज इस लेख में हम आपको कुछ प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे।

epds.bihar.gov.in Ration Card
epds.bihar.gov.in Ration Card

यह भी पढ़े: बिहार राशन कार्ड लिस्ट 

Key Highlights of Bihar Ration Card List 2024

लेख epds.bihar.gov.in Ration Card
राज्यबिहार राज्य
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभार्थीबीपीएल, एपीएल,अन्नपूर्णा,अंत्योदय राशनकार्ड धारक
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड धारकों को सूची प्रदान करना
पोर्टल नामEPDS Bihar

Bihar Ration Card List देखने की प्रक्रिया

जो भी बिहार का नागरिक Ration Card List ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहता हैं तो निम्नलिखित हम उस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आसानी से New Bihar Ration Card List को देखा जा सकता है।

First Step: epds Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

यदि आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

epds.bihar.gov.in
epds.bihar.gov.in

Second Step: RCMS Report Option का चयन

जैसे ही आप Official Website को Search करेंगे आपको Menu Section में RCMS Report का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

RCMS Report
RCMS Report

Third Step: District का चयन करना

उसके बाद आपके सामने Bihar राज्य के सभी जिलों की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने District के नाम पर Click कर देना होगा।

Ration Card In District
Ration Card In District

Four Step: ग्रामीण/शहरी क्षेत्र का चयन

आपके द्वारा चुने गए जिले का चयन करने पर अपने क्षेत्र का चयन करना होगा जिसमें मुख्य रूप से Rural या Urban क्षेत्रों का चयन होगा जिसे आप अपने हिसाब से चुन लें।

Fifth Step: अपने Block(ब्लॉक)का चयन

अब आपके सामने जिले के अंतर्गत सभी Block की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने Block को चुन लेना होगा।

Select Block
Select Block

Sixth Step: अपने Gram Panchayat का Selection करना

अब अगले पेज पर आपको अपने Block के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के नाम की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने Gram Panchayats क्षेत्र को चुन लेना होगा।

Gram Panchayat List
Gram Panchayat List

Seventh Step: अपने गांव का चयन करना

अब अगले ही पेज पर आपके सामने ग्राम पंचायत के सभी Village की सूची खुल कर आजाएगी जिसमे से आपको अपने गांव के नाम पर Click कर देना होगा।

Select Village
Select Village

Eight Step: EPDS Bihar Ration Card List को देखना

अंत में आपके सामने epds Bihar New Ration Card List को प्रदर्शित कर दिया जाएगा जिसके अंतर्गत आप अपना और अपने परिवार का नाम देखकर सूची को चेक कर सकते हैं।

EPDS Bihar Ration Card List
EPDS Bihar Ration Card List
epds.bihar.gov.in Ration Card से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
ईपीडीएस बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट किसके द्वारा जारी किया जाता है?

बिहार राज्य में जितने भी गरीब एवं निर्धन परिवार के लोग रहते हैं उन्हें राज्य सरकार के अधीन खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा राशन कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके बाद उनकी सूची को ऑनलाइन माध्यम से ईपीडीएस बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

सरकार के द्वारा APL Ration Card किन लोगों को प्रदान किया जाता है?

बिहार राज्य में नागरिकों को खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है ऐसे में एपीएल राशन कार्ड केवल उन्हीं परिवारों को दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय ₹24000 से कम होती है।

बिहार राज्य कौन-कौन से राशन कार्ड नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं?

राज्य में नागरिकों को उनकी श्रेणी के हिसाब से राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है ऐसे में बीपीएल राशन कार्ड एपीएल राशन कार्ड अंत्योदय राशन कार्ड और अन्नपूर्णा राशन कार्ड सामान तौर पर उन नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं जो निर्धन और गरीब परिवार से आते हैं।

Leave a Comment