राशन कार्ड कैसे ट्रांसफर करें 2024 | Ration Card Online Transfer

भारत में Ration Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसके माध्यम से सरकार देश के जितने भी गरीब एवं निर्धन परिवार के नागरिक हैं उन्हें सरकारी गल्ले की दुकानों से सस्ती दरों में अनाज प्रदान करती है जिनमें से मुख्य रूप से चावल,गेहूं,दाल,चीनी, केरोसिन आदि वितरित किया जाता है जिसके लिए सरकारी कोटे हेतु राशन दुकानदार को भी नियुक्त किया जाता है और इसके साथ ही साथ राशन कार्ड बहुत सारे महत्वपूर्ण योजनाओं में भी कार्य करता है परंतु कई बार यह भी देखने को मिला है कि Ration Card Holder एक जगह से दूसरी जगह या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में चला जाता है तो वहां पर उसे नए राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए उसे Ration Card Online Transfer कराना पड़ता है जिसके बारे में आज हम विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Transfer Ration Card Online

Ration Card Online Transfer 2024

यदि कोई राशन कार्ड धारक किसी एक राज्य में निवास करता है या फिर किसी एक जिले में निवास करता है परंतु किसी परिस्थिति के कारण उसे दूसरे राज्य जिले में जाने की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में उस Ration Card को पुराने पते से नए पते पर Transfer कराया जाता है जिसके बाद ही वह जितने भी सरकारी योजनाएं हैं और सरकार के द्वारा प्रदान किए जाने वाले सस्ते और किफायती दरों में मिलने वाले अनाजों को प्राप्त कर पाता है ऐसे में यदि किसी राशन कार्ड धारक को अपने Ration Card Transfer कराना होता है तो उसके लिए वह ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से अपने Ration Card को ट्रांसफर करा सकता है जो कि तहसील के माध्यम से किया जाता है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े: राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें

Key Highlights of Ration Card Transfer

लेख राशन कार्ड कैसे ट्रांसफर करें 2024
योजनाRation Card
संचालनभारत सरकार द्वारा
विभागखाद एवं रसद आपूर्ति विभाग
लाभार्थीदेश के सभी राशन कार्ड हेतु पात्र नागरिक
उद्देश्यराशन कार्ड धारक को अपने Ration Card को ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in

राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Driving License
  • Electricity Bill
  • LPG Connection
  • Domicile Certificate
  • Affidavit
  • Passport Size Photo

यह भी पढ़े: राशन कार्ड में बच्चों के जोड़े

राशन कार्ड ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया

पहला चरण:

यदि आप किसी परिस्थिति के कारण अपना Ration Card Transfer कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Ration Card Transfer फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसकी Download Link हम आपको प्रदर्शित कर रहे हैं।

दूसरा चरण:

जब आप Application Form को Download कर ले तो उसे Printer की सहायता से Print कर ले।उसके बाद Ration Card Transfer Application Form के अंतर्गत जो भी जानकारी पूछी गई है उसे विस्तार से दर्ज कर लें जैसे:

  • Father’s Name
  • Address of the Card
  • Present F.P of the Shop Number
  • Present Village and Mandal
  • Migrated F.P of the Shop Number
  • Migrated Village and Mandal

तीसरा चरण:

Form के अंतर्गत सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना होगा।उसके बाद आपको फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर लेना होगा और फिर अपने तहसील के खाद विभाग के अंतर्गत जमा कर लेना होगा।

चौथा चरण:

इसके बाद संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके फोन की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर आपका राशन कार्ड ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Important Links

राशन कार्ड ट्रांसफर कराने से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
राशन कार्ड ट्रांसफर कराने के लिए कहा जाना होता है?

किसी भी जिले की तहसील या खाद विभाग के कार्यालय में

Ration Card किस अधिकारी के द्वारा ट्रांसफर किया जाता है?

तहसीलदार द्वारा राशन कार्ड को ट्रांसफर करने की अनुमति दी जाती है

Ration Card से संबंधित जानकारी कहा प्राप्त की जाती है?

राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आपको https://nfsa.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी

Leave a Comment