देश में जितने भी Ration Card धारक हैं उन्हें सरकारी राशन की दुकान से यूनिट के हिसाब से राशन प्रदान किया जाता है ऐसे में राशन कार्ड के अंतर्गत जितने भी परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज होता है इतने लोगों के हिसाब से राशन डीलर के द्वारा खाद पदार्थ देने का कार्य किया जाता है ऐसे में बहुत से ऐसे परिवार है जिन्होंने अपने बच्चों का नाम Ration Card में नहीं दर्ज कराया है और वह लोग सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली सरकारी राशन की सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं तो आज इस लेख में हम आपको Ration Card Me Bachho Ka Naam Jode उससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे जिससे यदि आप भी अपने बच्चे का Ration Card में दर्ज कराना चाहते है आसानी से करवा सके।
Ration Card Kya Hai
देश में जो भी राशन कार्ड लोगों को मुहैया कराया जाता है वह राज्य सरकार के अधीन खाद एवं रसद विभाग के द्वारा मुहैया किया जाता है जिसके बाद लाभार्थी को सरकार की तरफ से नागरिकों को सब्सिडी दर पर सभी खाद पदार्थ प्रदान किया जाता है।देश के जितने भी Ration Card लाभार्थी हैं उन्हें उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही राशन कार्ड प्रदान किया जाता है जिसमें गरीबी रेखा से नीचे वाले लाभार्थी को BPL Card तथा गरीबी रेखा से ऊपर वाले लाभार्थी को APL Card सरकार की तरफ से जारी किया जाता है।और ऐसे में उन्हें सस्ती दरों में दाल,चावल, आटा,केरोसिन,चीनी आधी खाद पदार्थ मुहैया कराया जाता है। जिससे उनके परिवार की जीविका ठीक प्रकार से चल सके।
यह भी पढ़े: राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े
Ration Card Me Bachho Ka Naam Jode?
भारत सरकार की तरफ से देश के जितने भी राज्य हैं उनके अंतर्गत खाद विभाग के द्वारा Ration Card में नए Unit जोड़ने की सुविधा प्रदान नागरिकों को की जाती है जिसके माध्यम से जो भी राशन कार्ड धारक होता है उसके परिवार में नए सदस्यों यानी छोटे बच्चों का नाम शामिल किया जाता है जिससे सरकार के द्वारा उन छोटे बच्चे के पालन पोषण हेतु खानपान की व्यवस्था बेहतर की जाती है ऐसे में आज आपको Ration Card में नाम जोड़ने हेतु जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे।
Ration Card में बच्चों का नाम जुड़वाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Ration Card Holder’s Passport Size Photo
- Child’s Birth Certificate (Approved Nagar Nigam/Gram Panchayat)
- Child’s Aadhaar Card
- यदि बच्चे को गोद लिया गया है तो वैलिड प्रमाण पत्र
राशन कार्ड(Ration Card)में बच्चों का नाम जुड़वाने की प्रक्रिया
पहला चरण:
यदि आप अपने राशन कार्ड के अंतर्गत बच्चे का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको खाद विभाग से फॉर्म को प्राप्त करना होगा जो कि आपको ग्राहक सेवा केंद्र से भी प्राप्त हो जाएगा
दूसरा चरण
यदि आप बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म को Online माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको Form Download Link प्रदान कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से Form को Download कर सकते हैं
तीसरा चरण:
अब आपको उस Form के अंतर्गत अपना Ration Card Number को दर्ज करना होगा और उसके बाद जो भी Ration Card का मुखिया है उसका नाम, पिता का नाम दर्ज कर देना होगा।
चौथा चरण:
अब आपको राशन कार्ड के उस Form में पूर्ण रूप से अपने Address को दर्ज करना होगा जैसे मकान नंबर, मोहल्ला,ग्राम पंचायत क्षेत्र, वार्ड, नगर निगम, जिला आदि।
पांचवा चरण:
और उसके बाद आपको जिस भी बच्चे का नाम Ration Card के अंतर्गत दर्ज करना है उसका नाम, पिता एवं माता का नाम, संरक्षक, Gender,Date of Birth, राशन कार्ड मुखिया से संबंध, Aadhaar Number आदि विवरण को विस्तार से दर्ज कर देना होगा।
छठा चरण:
हम उसके बाद आपको सबसे नीचे की तरफ अपना हस्ताक्षर(Signatur) करना होगा। और Form के साथ आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के खाद विभाग कार्यालय के अंतर्गत जमा कर देना होगा।
सातवा चरण:
जिसके बाद संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी और आवेदन को सही पाए जाने पर राशन कार्ड के अंतर्गत आपके बच्चे का नाम भी जोड़ दिया जाएगा।