राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2024 | Add Member In Ration Card

देश में बढ़ती हुई गरीबी और बेरोजगारी को देखते हुए भारत सरकार सभी राज्यों के माध्यम से जितने भी निर्धन एवं गरीब परिवार के नागरिक हैं उनको राशन कार्ड जैसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के माध्यम से सुविधाएं प्रदान करने का कार्य किया है भारत में यदि देखा जाए तो Ration Card बीपीएल,एपीएल, अंत्योदय,अन्नपूर्णा आदि श्रेणी में प्रदान किए जाते हैं जो कि नागरिकों के उनके गरीबी के स्तर को देखकर ही देने का कार्य खाद विभाग के द्वारा किया जाता है जिसके अंतर्गत बहुत सी ऐसी प्रक्रिया है जो राशन कार्ड बनने के बाद भी जारी रहती है जैसे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े जिसमें यदि किसी परिवार में किसी बच्चे का जन्म हो जाता है या फिर कोई विवाहित महिला और परिवार से जुड़े जाती है तो उसका नाम Ration Card Me Naam Kaise Jode है हम आपको बताने जा रहे हैं।

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

Ration Card Me Naam Kaise Jode

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में एपीएल बीपीएल अंत्योदय अन्नपूर्णा आदि श्रेणी के राशन कार्ड लोगों के गरीबी स्तर को देखकर प्रदान किए जाते हैं जिसमें बहुत से लोगों के नाम हटाए जाते हैं तो बहुत से लोगों के नाम जुड़े भी जाते हैं यदि जोड़ने की प्रक्रिया की बात की जाए तो किसी परिवार में यदि किसी शिशु का जन्म होता है या फिर किसी विवाहित महिला का आगमन होता है तो उनके नाम आप आसानी से Ration Card के अंतर्गत जोड़ सकते हैं जिसके लिए आपको खाद विभाग से संबंधित एक नाम जोड़ने हेतु Application Form प्राप्त करना होता है इसे भरकर अब अपनी सभी जानकारियों को विस्तार से प्रदर्शित करके इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये

Key Highlights of Add Member In Ration Card

लेख राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2024
योजनाRation Card
संचालनभारत सरकार द्वारा
विभागखाद एवं रसद आपूर्ति विभाग
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यराशन कार्ड के अंतर्गत नवजात शिशुओं और विवाहित महिलाओं का नाम जोड़ना

Ration Card में नाम जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Bank Account Details
  • Domicile Certificate
  • Passport Size Photo
  • Affidavit

यह भी पढ़े: राशन कार्ड कैसे ट्रांसफर करें 

राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 2024

पहला चरण:

यदि आप अपने राशन कार्ड के अंतर्गत किसी का भी नाम जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Ration Card में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा।

दूसरा चरण:

जिसे आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर भी प्राप्त कर सकते है।यदि आप इस फॉर्म को Online माध्यम से Download करना चाहते है तो उसका Download Link हम आपको प्रदर्शित कर रहे है।

Ration Card Me Naam Kaise Jode 
 Application Form
Application Form

तीसरा चरण:

उसके बाद आपको आपको उस Application Form के अंतर्गत पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे:

  • आवेदक का नाम,
    • राशन कार्ड नंबर
    • मुखिया के पिता/पति का नाम
    • राशन कार्ड में दर्ज पता
    • मोहल्ला या वार्ड का नाम
    •  ग्राम पंचायत,
    • तहसील
    • जिला
    • दूकान का नाम
    • दुकान का नंबर

चौथा चरण:

उपरोक्त जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अब जिस भी नए सदस्य का नाम या बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है,उससे संबंधित सभी प्रकार के विवरण को दर्ज करना होगा।

पांचवा चरण:

जब आपका Application Form पूरी तरह से भर जाए तो उसके बाद निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं।

छठा चरण:

उसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में ले जाकर जमा कर दें।जिसके बाद आपके आवेदन की जाँच करके नए सदस्य का नाम Ration Card में जुड़ जायेगा।

Ration Card में नाम जोड़ने से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Ration Card में किस किस का नाम जोड़ा जा सकता है?

खास कर के नवजात शिशुओं और विवाहित महिलाओं का

राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र को कहा से डाउनलोड करें?

Download Application Form

Ration Card के अंतर्गत किस विभाग के द्वारा नाम जोड़ा जाता है?

खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग

राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://nfsa.gov.in/

Leave a Comment