देश में गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को एक बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड प्रदान किया जाता है जिससे उन सभी जरूरतमंदों को जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें सस्ती एवं किफायती दरों पर अनाज मुहैया कराया जाता है ऐसे में Ration Card से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं Update को उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है परंतु जिन लोगों का मोबाइल नंबर Ration Card के अंतर्गत Link नहीं होता उन्हें उन सुविधाओं से वंचित रह जाना पड़ता है इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Ration Card Mobile Number Link कैसे करते हैं उस तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Ration Card Mobile Number Link
वर्तमान समय में देश के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन एवं गरीब परिवार के लिए वरदान का कार्य करता है क्योंकि CORONA जैसी महामारी के दौरान इसके माध्यम से ही सरकार मुफ्त राशन सुविधा उन लोगों को प्रदान करती थी जिनके पास Ration Card होता था और सामान्य दिनों में इसके माध्यम से सस्ती एवं किफायती दरों पर खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग के द्वारा अनाज भी मुहैया कराया जाता है जिसमें मुख्य रुप से दाल,चीनी, चावल, गेहूं,केरोसिन आदि होता है परंतु राशन कार्ड के अंतर्गत अपना Mobile Number Link कराना अनिवार्य है क्योंकि उससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को मोबाइल नंबर पर ही Notification के तौर पर भेजा जाता है।
यह भी पढ़े: राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
Key Highlights of Ration Card Mobile Number Link
लेख | Ration Card Mobile Number Link कैसे करे |
योजना | Ration Card |
संचालन | केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्य सरकार द्वारा |
विभाग | खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | देश के सभी गरीब एवं निर्धन परिवार |
उद्देश | गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को अनाज मुहैया कराना |
Ration Card Mobile Number Link कराने की प्रक्रिया
यदि आपको अपनी राशन कार्ड के अंतर्गत अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना है तो ऐसे में आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से इसे कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
First Step : Ration Card की Official Website पर जाना
यदि आप Ration Card के अंतर्गत अपने Mobile Number को Link कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको राशन कार्ड(NFSA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Second Step : अपने State(राज्य) का चयन करना
जैसे ही आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने सभी राज्यों की वेबसाइट की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य उत्तर प्रदेश का चयन करते हुए Click कर देना होगा जिसके बाद आप अपने राज्य की Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट पर Redirect हो जाएंगे।
Third Step : Register Your Mobile Number के Option पर Click करना
उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको कई प्रकार की सुविधाओं से संबंधित विकल्प प्रदर्शित किए जाएंगे जिसमें आपको Register Your Mobile Number के Option पर Click कर देना होगा।
Fourth Step : अपने District और Block का चयन करना
उसके बाद आपके सामने Ration Card के अंतर्गत Mobile Number Link करने का Online Form खुलकर आएगा जहां पर आपको सबसे पहले अपने District के नाम का चयन करना होगा जिसके बाद आपके सामने Block की सूची आएगी उसमें आपको अपने ब्लॉक के नाम पर भी Select कर लेना होगा और फिर जिस दुकान से आप राशन प्राप्त करते हैं उस राशन दुकान के नाम को भी चुन लेना होगा।
Fifth Step : Mobile Number को दर्ज करना
उसके बाद आपको उस Form के अंतर्गत उपभोक्ता के नाम को दर्ज करना होगा यानि Ration Card के मुखिया के नाम को और फिर जिस भी नंबर को आप राशन कार्ड से Link करना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को दर्ज करके Register के Button पर Click कर देना होगा।
Sixth Step : Details को Submit करना
उसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म के अंतर्गत सभी जानकारियों को दर्ज करके Submit के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपका आवेदन खाद विभाग के पास पहुंच जाएगा और फिर कोई दिनों में राशन कार्ड के अंतर्गत आपका Mobile Number Linked हो जाएगा।
राशन कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जब भी राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की योजना यह सुविधाएं सरकार के द्वारा लाई जाती है तो ऐसे में वह उन उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर उस से रूबरू नहीं करा सकती इसलिए मोबाइल नंबर के माध्यम से ही उन्हें यह अपडेट दिया जाता है जिससे वह इन सुविधाओं का लाभ ले पाते हैं इसलिए इसे लिंक कराना जरूरी माना जाता है।
यदि आपके द्वारा किसी भी सीएससी केंद्र के माध्यम से राशन कार्ड के अंतर्गत कोई परिवर्तन कराना मोबाइल नंबर लिंक कराना अधिकार कराया जाता है तो उसके लिए ₹20 का शुल्क देश होता है जो कि आप आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
यदि आप ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड के अंतर्गत किसी भी प्रकार का परिवर्तन कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग के द्वारा आपके क्षेत्र में संचालित सरकारी वितरण प्रणाली की दुकान से आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा जिसके बाद ही आपको सभी सुविधाएं प्रदान की जा सकेगी।