राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024: Ration Card List Rajasthan, ऑनलाइन चेक करें

राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से ना केवल रियायती दरों पर राशन की प्राप्ति की जा सकती है। बल्कि राशन कार्ड का प्रयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप इस लेख को पढ़कर राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको Rajasthan Ration Card List 2024 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे देखें लाभार्थी सूची में अपना नाम।

Rajasthan Ration Card List
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

Rajasthan Ration Card List 2024

राजस्थान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा Rajasthan Ration Card List ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है। अब राजस्थान के नागरिकों को अपनाना राशन कार्ड सूची में देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते हैं। सरकार द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से रियायती दरों पर अनाज जैसे कि गेहूं, चावल, चीनी आदि प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

सरकार द्वारा नागरिकों की आय के अनुसार राशन कार्ड को विभिन्न कैटेगरी में विभाजित किया गया है। जो कि बीपीएल, एपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले नागरिकों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले नागरिकों को एपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है एवं नागरिक जिनकी आय का कोई भी साधन नहीं है उनको अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़े: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पात्रता सूची

मुख्य विशेषताएं राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

योजना का नामराजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यलाभार्थियों को ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना
साल2024
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

राजस्थान राशन कार्ड जिलों की सूची

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

ग्राम पंचायत Rajasthan Ration Card List चेक करने की प्रक्रिया

पहला चरण: Official Website पर जाएं

सबसे पहले नागरिकों को Official Website पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।

Rajasthan Ration Card List
Rajasthan Ration Card List

दूसरा चरण: जिलेवार राशन कार्ड विवरण का करें चयन

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको राशन कार्ड के सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको जिलेवार राशन कार्ड विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Check Ration Card
Check Ration Card

तीसरा चरण: District, Block और Gram Panchayat आदि चुने

इसके बाद आपको अपने जिले के सामने Rural Number पर क्लिक करना होगा।

Ration Card In District
Ration Card In District

चौथा चरण: Block का चयन करे

अब आपको अपने Block का चयन करना होगा।

Search Ration Card List
Search Ration Card List

पांचवा चरण: Panchayat का चयन करे

इसके बाद आपको अपनी Panchayat का चयन करना होगा।

Rajasthan Ration Card List
Ration Card In Panchayat

छठा चरण: Village का चयन करे

इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Village का चयन करना होगा

Select Village
Select Village

सातवा चरण: FPS का करे चयन

अब आपकी स्क्रीन पर आपके जिले के FPS की सूची खुलकर आ जाएगी। आपको अपने एफपीएस के विकल्प का चयन करना होगा।

FPS Name
FPS Name

आठवां चरण: Ration Card विवरण देखें

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड खोलकर आ जाएगा। आप इस पर क्लिक करके राशन कार्ड का पूरा विवरण देख सकते हैं।

Ration Card Details
Ration Card Details

खाद सुरक्षा लिस्ट राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

पहला चरण: Official Website पर जाएं

सर्वप्रथम आपको Official Website पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।

Rajasthan Ration Card List
APL/BPL List

दूसरा चरण: District Wise Ration Card विवरण का करें चयन

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको राशन कार्ड के सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको जिलेवार राशन कार्ड विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

District Wise Ration Card List
District Wise Ration Card List

तीसरा चरण: District Block और Panchayat आदि चुने

इसके बाद आपको अपने जिले के सामने Urban Number पर क्लिक करना होगा।

Ration Card In District
Ration Card In District

चौथा चरण: Nagar Palika का चयन करे

अब आपको Nagar Palika का चयन करना होगा।

Check List
Check List

पांचवा चरण: Ward Number का चयन करे

इसके बाद आपको अपनी Ward Number का चयन करना होगा।

Ward Number Search
Ward Number Search

छठा चरण: FPS का करे चयन

अब आपकी स्क्रीन पर आपके जिले के FPS List खुलकर आ जाएगी। आपको अपने एफपीएस के विकल्प का चयन करना होगा।

Check FPS Name
Check FPS Name

सातवा चरण: राशन कार्ड नंबर देखें

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड खोलकर आ जाएगा। आप इस पर क्लिक करके राशन कार्ड का पूरा विवरण देख सकते हैं।

Ration Card Number
Ration Card Number

आठवां चरण: राशन कार्ड विवरण देखे

इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड से सम्बन्धी विवरण आपके सामने आ जायेगा

Rajasthan Ration Card Details
Rajasthan Ration Card Details

Login करने की प्रक्रिया

पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।

Rajasthan Ration Card List
Search Rajasthan Ration Card
दूसरा चरण: Login के विकल्प पर करें क्लिक

होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म खुलेगा।

Login
Login Form
तीसरा चरण: दर्ज करें लॉगइन क्रैडेंशियल्स

इसके बाद आपको अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप लॉगिन कर सकेंगे।

Complaint Registration करने की प्रक्रिया

पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की Official Website पर जाना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।

Online Complaint
Online Complaint
दूसरा चरण: शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर करें क्लिक

इसके बाद आपको Register Complaint के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Add Complaint
Add Complaint
तीसरा चरण: Complaint Registration फॉर्म भरे

अब आपको शिकायत पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर नाम शिकायत विवरण आदि दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप शिकायत पंजीकरण कर सकेंगे।

Complaint Details देखने की प्रक्रिया
पहला चरण: Official Website पर जाएं

सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की Official Website पर जाना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।

Contact Details
Contact Details
दूसरा चरण: Complaint Details के विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद आपको संपर्क सूत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक सूची खुलेगी।

तीसरा चरण: अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर करें क्लिक

अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा। संपर्क विवरण आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

राशन कार्ड सूची राजस्थान FAQs
राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं?

राजस्थान राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए नागरिकों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात नागरिकों को अपने जिले, ब्लॉक आदि का चयन करना होगा। जिसके पश्चात उनकी स्क्रीन पर राशन कार्ड सूची खुलकर आ जाएगी।

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है?

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों का आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं तथा ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नागरिकों को खाद आपूर्ति कार्यालय जाना होगा।

शिकायत कहां दर्ज की जा सकती है?

नागरिकों द्वारा शिकायत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दर्ज की जा सकती है। ऑनलाइन शिकायत आधिकारिक वेबसाइट पर तथा ऑफलाइन शिकायत जिला पंचायत कार्यालय में जमा की जा सकती है।

आवेदन करने के कितने दिन के पश्चात राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है?

आवेदन करने के 30 दिनों के अंतर्गत नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान कर दिया जाता है।

Leave a Comment