जैसा कि हम सब जानते हैं कि राशन कार्ड एक प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि खास करके देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए वरदान माना जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि जितने भी निर्धन एवं गरीब वर्ग के लोग हैं उन्हें सरकार के द्वारा इस राशन कार्ड की सहायता से सस्ती एवं किफायती दरों में अनाज प्रदान मुहैया किया जाता है जिससे उन गरीब लोगों का परिवार और उनका जीवन यापन बेहतर तरीके से चल सकता है ऐसे में यदि देखा जाए तो Ration Card को नागरिकों की आर्थिक स्थिति को देखकर ही जारी किया जाता है यदि आपने भी अपना राशन कार्ड बनवाया है और उसे Download करना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको Aadhaar Number से Ration Card को Download (Download Ration Card By Aadhaar) करने की प्रक्रिया से भी संबंधित जानकारी प्रदान करें।
Download Ration Card By Aadhaar 2023
यदि आपने अपना राशन कार्ड बनवाया हुआ है और उसे ऑनलाइन माध्यम से Download करके प्राप्त करना चाहते हैं तो NFSA की Official Website पर जाकर आप आसानी से Ration Card Number, Aadhaar Number, Name के माध्यम से अपने Ration Card को Download कर सकते हैं यह सुविधा भारत सरकार के अंतर्गत खाद विभाग के द्वारा प्रदान की जाती है जो कि आसानी से इस Website का उपयोग करके Download किया जा सकता है यदि आप भी अपने राशन कार्ड को Download करना चाहते हैं तो निम्नलिखित बताइए प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरें
Highlights of Download Ration Card By Aadhaar
लेख | आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें |
योजना | Ration Card |
योजना का प्रकार | भारत की केंद्रीय योजना |
संचालक | केंद्र सरकार द्वारा |
विभाग | खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग,भारत सरकार |
लाभार्थी | हमारे देश के सभी गरीब एवम निर्धन परिवार के नागरिक |
यह भी पढ़े: राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड
Aadhaar Card Number के द्वारा Ration Card Download करने प्रक्रिया
जैसा कि हम आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में NFSA की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत आधार कार्ड नंबर के माध्यम से Ration Card डाउनलोड करने की फिलहाल कोई भी प्रक्रिया नहीं है क्योंकि यदि देखा जाए तो राशन कार्ड नंबर और नाम के माध्यम से ही वर्तमान समय में लोगों के द्वारा अपना राशन कार्ड डाउनलोड किया जाता है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।
पहला चरण: NFSA की Official Website पर Visit
सबसे पहले आपको Ration Card Number की सहायता से Ration Card Download कैसे करते है उससे संबंधित जानकारी हेतु NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
दूसरा चरण : Ration Cards के विकल्प का Selection
जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Service का विकल्प दिखाई देगा जहां आपको Menu में जाकर Ration Card के Option को Choose करना होगा और उसके बाद आपको Ration Card Details on State Portal के विकल्प पर Click कर देना होगा।
तीसरा चरण : अपने State को Choose करना
अब आपके सामने भारत के सभी State List प्रदर्शित की जाएगी जिसमें आपको अपने State Name का चयन कर लेना होगा।
चौथा चरण: अपने District को Choose करना
उसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी District List को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने District का चयन कर लेना होगा।
पांचवा चरण : अपने Block को Choose करना
उसके बाद आपको आपके जिले के अंतर्गत जितने भी Block हैं उनके Block List प्रदर्शित की जाएगी।जिसमें आपको अपने Block के नाम पर Click कर देना होगा।
छठा चरण : अपने Gram Panchayat को Choose करना
अब आपके सामने आपके Block के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत क्षेत्र आते हैं उन सभी के नाम की सूची को दर्शाया जाएगा जिसमें आपको अपने Gram Panchayats क्षेत्र का Selection करना होगा।
सातवा चरण : अपने Ration Card Number को खोजना
उसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड खाद विभाग के द्वारा जारी किए गए है सबके Ration Card Number प्रदर्शित किए जाएंगे।जिसमे से आपको अपने राशन कार्ड नंबर को ढूंढ लेना होगा और उस पर Click कर देना होगा।
आठवां चरण : अपना Ration Card Download करना
अब जैसे ही आप अपने राशन कार्ड नंबर पर Click करेंगे आपके सामने राशन कार्ड खुल कर आ जाएगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड निकालने से संबंधित FAQs
राशन कार्ड नंबर और नाम से आप राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
NFSA की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/
सरकारी गल्ला की दुकान से सस्ती दरों में अनाज लेने,सरकारी योजनाओं,छात्रवित्ती आदि जैसे कार्यों में
सभी राज्यों के खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग