खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 2024- ऑनलाइन तरीका

देश में गरीब नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके लिए जारी करती है इसके माध्यम से वह सस्ती दरों में अनाज प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में उनके परिवार का बेहतर तरीके से जीवन यापन हो पाता है और सरकारी योजनाओं में भी प्राथमिकता दी जाती है परंतु यदि किसी व्यक्ति का Ration Card खो जाता है इस स्थिति में परेशानी होती है तो ऐसे में वह ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपने खोए हुए राशन कार्ड को प्राप्त कर सकता है उसके लिए उसे खाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा Khoya Hua Ration Card Kaise Nikale संबंधित जानकारी आज इसलिए हम आपको विस्तार से बताएंगे।

खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले
राशन कार्ड कैसे निकाले

Khoya Hua Ration Card Kaise Nikale 2024

यदि आप राशन कार्ड धारक हैं और आप गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं तो आपको सरकार के अधीन खाद विभाग के द्वारा Ration Card जारी किया जाता है जोकि गरीब लोगों को मुहैया किया जाता है ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का Ration Card खो जाता है और वह उससे ऑनलाइन माध्यम से Download करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आसानी से वह कर सकेगा जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

यह भी पढ़े: Download Duplicate Ration Card

Key Highlights of Ration Card 2024

लेख खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 2024
योजना Ration Card
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
संचालकभारत सरकार के द्वारा
विभागखाद एवं रसद आपूर्ति विभाग,भारत सरकार
लाभार्थीसभी गरीब एवम निर्धन परिवार के नागरिक
Official Websitehttps://nfsa.gov.in/

खोए हुए राशन कार्ड को Download करने प्रक्रिया

देश के सभी राज्यों में Ration Card को हमेशा परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर ही जारी किया जाता है ऐसे में जो भी परिवार गरीब एवम निर्धन परिवार से आता है उससे राशन कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से वह अपनी सभी जरूरत के कार्यों को कर सकते हैं ऐसे में यदि किसी का Ration Card गायब हो जाता है तो वह आसानी से ऑनलाइन माध्यम से Ration Card Download कर सकता है।

यह भी पढ़े: आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड

First Step: Visit NFSA Official Website

यदि आप खोए हुए राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले NFSA की आधिकारिक NFSA वेबसाइट पर जाना होगा।

Khoya Hua Ration Card Kaise Nikale
Khoya Hua Ration Card Kaise Nikale

Second Step: Ration Cards Option पर Click

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जिसमे आपको Service के Option पर क्लिक करके Menu में जाकर Ration Card के Option को Choose कर लेना होगा और उसके बाद आपको Ration Card Details on State Portal के Option पर Click कर देना होगा।

Khoya Hua Ration Card Kaise Nikale
Ration Card Details

Third Step: State Selection

अब आपके सामने भारत के सभी State List प्रदर्शित की जाएगी जिसमें आपको अपने State Name  का चयन कर लेना होगा।

Khoya Hua Ration Card Kaise Nikale Online
State Name

Fourth Step: District Selection

अब आपके सामने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी District List को Show होगी जिसमें से आपको अपने District का चयन कर लेना होगा।

Khoya Hua Ration Card Kaise Nikale District Selection
District Selection

Fifth Step: Block Selection

उसके बाद आपको आपके जिले के अंतर्गत जितने भी Block हैं उनकी Block List प्रदर्शित की जाएगी।जिसमें आपको अपने Block के नाम पर Click कर देना होगा।

Block Selection
Block Selection

Sixth Step: Gram Panchayat Selection

अब आपके सामने आपके Block के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत क्षेत्र आते हैं उन सभी के नाम की सूची को दर्शाया जाएगा जिसमें आपको अपने Gram Panchayats क्षेत्र का Selection करना होगा।

Gram Panchayat Selection
Gram Panchayat Selection

Seventh Step: खोए हुए Ration Card को ढूंढना

उसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड खाद विभाग के द्वारा जारी किए गए है सबके Ration Card Number प्रदर्शित किए जाएंगे।जिसमे से आपको अपने Ration Card को ढूंढ कर उस पर Click कर देना होगा।

Search Ration Card
Search Ration Card

Eight Step: Download Ration Card

अब उसके बाद आपके Ration Card List Open होकर आजाएगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

खोए हुए राशन कार्ड को डाउनलोड 2024 से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
यदि किसी का Ration Card खो जाता है तो सबसे पहले उसे क्या करना चाहिए?

राशन कार्ड के खोने पर सबसे फल FIR दर्ज कराएं

Ration Card Download करने की Official Website क्या है?

https://nfsa.gov.in/

राशन कार्ड से नागरिकों को क्या लाभ मिलता है?

सरकारी गल्ला की दुकान से सस्ती दरों में अनाज लेने,सरकारी योजनाओं आदि में प्राथमिकता मिलती है।

राशन कार्ड किसका बनता है?

जो लोग राशन कार्ड हेतु पात्र होते है और गरीब एवं निर्धन परिवार से होते है।

Leave a Comment