food.raj.nic.in Ration Card 2024- ऑनलाइन लिस्ट देखे व स्टेटस चेक करे

सरकार द्वारा राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार राशन कार्ड योजना संचालित करती है। इस योजना के माध्यम से रियायती दरों पर नागरिकों को राशन प्रदान किया जाता है। यह योजना सभी राज्यों में संचालित की जाती है। आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसे ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम food.raj.nic.in Ration Card 2024 है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं नागरिकों को प्रदान किया जाएगा जिनका नाम राशन कार्ड सूची में उपस्थित है। इस लेख के माध्यम से आपको food.raj.nic.in Ration Card लिस्ट देखने की प्रक्रिया बताई जाएगी। इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं आदि भी बताई जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे देखें लाभार्थी सूची में अपना नाम।

food.raj.nic.in Ration Card 2024

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। इस राशन कार्ड के माध्यम से नागरिक fair price shop पर जाकर राशन जैसे कि चावल, गेहूं, चीनी आदि की प्राप्ति की जा सकती है। वह सभी नागरिक जिनका नाम food.raj.nic.in Ration Card 2023 सूची में उपस्थित होता है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। अब नागरिकों को इस सूची में अपना नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे official website के माध्यम से अपना नाम इस सूची में देख सकेंगे।

इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। यह प्रक्रिया भ्रष्टाचार को रोकने में भी कारगर साबित होगी। नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकेंगे।

food.raj.nic.in Ration Card
food.raj.nic.in Ration Card

यह भी पढ़े: Rajasthan Ration Card Apply

राजस्थान राशन कार्ड 2024 का उद्देश्य

  • food.raj.nic.in Ration Card 2024 का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड सूची में नाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
  • अब राजस्थान के नागरिकों को राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे अपने laptop या mobile फोन के माध्यम से राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकेंगे।
  • इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • यह प्रक्रिया भ्रष्टाचार को रोकने में भी कारगर साबित होगी।

यह भी पढ़े: राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस

food.raj.nic.in Ration Card 2024 सूची चेक करने की प्रक्रिया

पहला चरण: food.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए

सबसे पहले आपको राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Home Page खोलकर आएगा।

food.raj.nic.in Ration Card
food.raj.nic.in Ration Card

दूसरा चरण: Ration Card विवरण का करें चयन

होम पेज पर आपकी स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के ऑप्शन खुल कर आएंगे। इन ऑप्शन में से आपको Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिलेवार Ration Card विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Ration Card Details
Ration Card Details

तीसरा चरण: अपने जिले के नाम चुने

अब आपकी स्क्रीन पर आपके राज्य में उपलब्ध जिलों की सूची खुलकर आ जाए। इस सूची में से आपको अपने जिले का चयन करना होगा।

Select District
Select District

चौथा चरण: Block के नाम का करें चयन

जिले का चयन करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर Block की सूची खुलकर आएगी। इस सूची में से आपको अपने Block का चयन करना होगा।

Select Block
Select Block

पांचवा चरण: ग्राम पंचायत का करें चयन

ब्लॉक का चयन करने के पश्चात आपके Block में उपलब्ध ग्राम पंचायतों की सूची खुलकर आ जाएगी। इस सूची में से आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।

Gram Panchayar List
Gram Panchayar List

छठा चरण: गांव के नाम को चुने

ग्राम पंचायत का चयन करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत में उपलब्ध गांव की सूची खुलकर आ जाएगी। इस सूची में से आपको अपने गांव के नाम का चयन करना होगा।

Select Village
Select Village

सातवा चरण: राशन की दुकान का करें चयन

इसके बाद आपके दुकान में उपलब्ध सभी Fair Price shop की सूची खुलकर आएगी। इस सूची में से आपको अपनी राशन की दुकान के नाम का चयन करना होगा।

Fair Price Shop
Fair Price Shop

आठवां चरण: राजस्थान Ration Card List को करें चेक

जैसे ही आप अपनी राशन कार्ड की दुकान का चयन करेंगे उस दुकान पर उपलब्ध सभी हितग्राहियों की सूची खुलकर आ जाएगी। इस सूची में आपको अपने नाम का चयन करना होगा जिसके लिए आपको अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।

Ration Card List
Ration Card List

नवा चरण; राशन कार्ड विवरण देखें

जैसे ही आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड विवरण खुलकर आ जाएगा। इसके नीचे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम भी देख सकते हैं।

Ration Card Details
Ration Card Details
राजस्थान जिलेवार सूची
Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)
FAQs
राजस्थान राशन कार्ड की new list कैसे check की जा सकती है?

नागरिकों को Rajasthan Ration card की नई लिस्ट चेक करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस website पर शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उपस्थित होती है।

नया राशन कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है?

नागरिकों को अपना नया ration card बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। यह आवेदन online तथा offline माध्यम से किया जा सकता है। नागरिकों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फॉर्म भरना होगा।

आवेदन फॉर्म जमा करने के कितने दिन के पश्चात राशन कार्ड बन कर आ जाता है?

यदि आपके द्वारा सभी document सही तरीके से submit किए गए हैं तो आपका राशन कार्ड 30 दिन में बनकर आ जाता है। राशन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले सभी नागरिकों को अपनी कैटेगरी चेक करनी होती है एवं कैटेगरी के अनुसार राशन कार्ड फॉर्म भरा जाता है|

क्या राशन कार्ड की प्राप्ति करने के लिए offline आवेदन भी किया जा सकता है?

हां राशन कार्ड की प्राप्ति करने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नागरिकों को विभाग कार्यालय में जाना होगा।

Leave a Comment