केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाए जाते हैं। आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Khadya Suraksha Yojana Rajasthan का पूरा ब्योरा प्रदान करने जा रहे हैं। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना से संबंधित अन्य मुख्य जानकारी भी प्रदान की जायेंगी। तो आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan 2024
खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा गरीबों, आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा बीपीएल परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है। खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के माध्यम से गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के माध्यम से ₹2 प्रति किलो की दर से गेहूं उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह योजना प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा तथा वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे। अब प्रदेश के नागरिकों को खाद्य पदार्थ की प्राप्ति करने के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि राज्य सरकार उनको राशन प्रदान करेगी।
यह भी देखे: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पात्रता सूची
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के मुख्य विशेषताएं
योजना का नाम | खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान |
योजना की शुरुआत | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के निर्धन नागरिक |
उद्देश्य | रियायती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना |
राज्य | राजस्थान |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में आवेदन करने की प्रक्रिया
पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।
दूसरा चरण: लॉगिन करें
अब आपको अपने लॉगइन प्रिटेंशंस दर्ज करके लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
तीसरा चरण: एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गई जानकारी को करें दर्ज
अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होंगी। इसके बाद आपको एक पीडीएफ फाइल बनानी होगी जो शपथ पत्र फॉर्म होती है। यह फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म के साथ होता है।
चौथा चरण: सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बनाए पीडीएफ फाइल
इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ दिए गए शपथ पत्र, आवेदन फॉर्म एवं सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की एक पीडीएफ फाइल बनानी होगी। अब आपको इस पीडीएफ फाइल को अपलोड करना होगा।
पांचवा चरण: ईमित्र लॉगइन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें
इसके बाद आपको अपने ईमित्र लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। अब आपको एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में एनएफएस से सर्च करना होगा।
छटा चरण: भामाशाह आईडी दर्ज करें
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको अपनी भामाशाह आईडी दर्ज करनी होगी। अब आपको सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम खुलकर आ जाएंगे।
सातवा चरण: परिवार के सदस्य के नाम का करें चयन
इसके बाद आप जिस सदस्य का आवेदन करना चाहते हैं सदस्य के नाम का चयन करना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक सूची खुलकर आएगी। यदि आपका नाम इस सूची में है तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
आठवां चरण: अपनी श्रेणी का करें चयन
इसके बाद आपको अपनी श्रेणी का चयन करना होगा। अब आपके द्वारा सेव की गई थी डी एफ फाइल को अपलोड करना होगा।
नवा चरण: आवेदन शुल्क का करे भुगतान
इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह भी देखे: राशन कार्ड संशोधन लिस्ट
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान की सूची में नाम देखने की प्रक्रिया
पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आवेदक को जन सूचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
दूसरा चरण: संबंधित विकल्प का करें चयन
वेबसाइट के होम पेज पर आपको खाद्य सुरक्षा योजना संबंधित 6 ऑप्शन दिखाई देंगे। जो कि कुछ इस प्रकार है।
- स्वयं के राशन कार्ड के बारे में सूचना प्राप्त करें।
- राशन की दुकान के बारे में सूचना प्राप्त करें।
- एनएफएसए के स्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी।
- अपने क्षेत्र पंचायत वार्ड के राशन कार्ड के बारे में सूचना प्राप्त करें ।
- अपने क्षेत्र की राशन दुकान के बारे में सूचना प्राप्त करें।
- NFSA लंबित/अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी।
अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
तीसरा चरण: राशन कार्ड का करें चयन
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको कार्ड का चयन करना होगा और कार्ड संख्या दर्ज करनी होगी।
चौथा चरण: सर्च के विकल्प पर करें क्लर्क
अब आपको सर्च कर विकल्प पर क्लिक करना होगा। संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan FAQs
राजस्थान के नागरिक।
https://emitra.rajasthan.gov.in/
Khadya Suraksha Yojana के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
नागरिकों को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना।