राशन कार्ड संशोधन लिस्ट 2024 ऑनलाइन चेक करे

देश में Ration Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर कार्य करता है ऐसे में राशन कार्ड के माध्यम से सरकारी खाद दुकानों से खाद्य पदार्थों को लेने में भी सुविधा प्रदान की जाती है और यदि किसी के Ration Card में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी आ जाती है तो उसे संशोधन भी कराया जाता है ऐसे में खाद विभाग के द्वारा राशन कार्ड संशोधन लिस्ट जारी की जाती है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने मोबाइल फोन में इस Ration Card Correction List 2024 को देख सकता है तो आज इस लेख में हम आपको राशन कार्ड संशोधन लिस्ट 2024 ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Ration Card Correction List
संशोधन लिस्ट

Ration Card Correction List 2024

जब किसी परिवार के राशन कार्ड के अंतर्गत किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी दर्ज हो जाती है या फिर उन्हें इस दस्तावेज को इस्तेमाल करने में कठिनाइयां होने लगती है तो उसके अंतर्गत कुछ संशोधन कराना होता है जो कि संशोधन कराने के बाद खाद विभाग के द्वारा एक राशन कार्ड संशोधन लिस्ट जारी की जाती है जिसके अंतर्गत उन सभी लोगों का नाम दर्ज होता है जिन्होंने अपने Ration Card के अंतर्गत संशोधन करने के लिए आवेदन किया था तो आज निम्नलिखित हम आपको Ration Card Correction List 2024 को कैसे देखते है उसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

Ration Card संशोधन लिस्ट को देखने की प्रक्रिया

राशन कार्ड संशोधन लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम उस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसे आप Step by Step Follow करके आसानी से देख सकते हैं।

प्रथम चरण:nfsa.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

यदि आप राशन कार्ड संशोधन लिस्ट Check करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा जोकि भारत सरकार की खाद्य विभाग की एक अधिकारिक वेबसाइट है।

Ration Card Correction List
Ration Card Correction List

दूसरा चरण:Ration Cards के Option को Select करना

उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Service का Option दिखाई देगा जिसके अंतर्गत आपको Menu में जाकर Ration Card के Option को Select करना होगा और उसके बाद आपको Ration Card Details on State Portal के विकल्प पर Click कर देना होगा।

Ration Card Correction List
Select Ration Card

तीसरा चरण:अपने State का चयन करना

उसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें आपको अपने State Name  का चयन कर लेना होगा जैसे यदि आपके राज्य का नाम उत्तर प्रदेश है तो आप उत्तर प्रदेश के नाम पर क्लिक कर दें।

Check List
Check List

चौथा चरण:अपने District का चयन

उसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने District को ढूंढ कर उसके नाम पर Click कर देना होगा।

Select District
Select District

पांचवा चरण:अपने Block का चयन

अब आपको आपके जिले के अंतर्गत जितने भी Block हैं उनके नाम की List दर्शाई जाएगी जिसमें आपको अपने Block के नाम पर Click कर देना होगा।

Ration Card Correction
Ration Card Correction

छठवां चरण:अपने Gram Panchayat का चयन

अब आपके सामने आपके Block के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत क्षेत्र आते हैं उन सभी के नाम की सूची को दर्शाया जाएगा जिसमें आपको अपने Gram Panchayats क्षेत्र का चयन करना होगा।

Gram Panchayat List
Gram Panchayat List

सातवां चरण:Ration Card के प्रकार का चयन

अब अगले चरण में आपके सामने ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितनी भी राशन की दुकान हैं उनका नाम एवं राशन कार्ड का प्रकार प्रदर्शित किया जाएगा इसमें आपको अपनी राशन दुकान का नाम खोज कर उस पर दिए गए सामने राशन कार्ड के प्रकार को चुन लेना होगा।

correction List
Search Ration Card

आठवां चरण: राशन कार्ड संशोधन लिस्ट को देखना

अब जैसे ही राशन कार्ड के प्रकार को आप सुनेंगे आपके सामने राशन कार्ड हितग्राहियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी जहां पर Ration Card Number, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, Unit Number आदि विवरण प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आप राशन कार्ड संशोधन लिस्ट को आसानी से देख।

भारत में Ration Card संशोधन लिस्ट को चेक करने की Statewise (राज्यवार) सूची
राज्य का नाम
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

Leave a Comment