मेरा राशन मोबाइल ऐप 2024 | Mera Ration Mobile App ऑनलाइन डाउनलोड करे

भारत सरकार अपने राज्य के नागरिकों को कई महत्वपूर्ण योजना एवं परियोजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य करती है ऐसे में हाल ही में केंद्र सरकार ने One Nation One Ration Card योजना को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जिसके माध्यम से अब देश में चाहे कहीं पर भी नागरिक वास करें उसके Ration Card को देशभर में मान्य माना जाएगा ऐसे में अब वन नेशन वन राशन कार्ड धारकों को भारत सरकार के द्वारा मेरा राशन मोबाइल ऐप जैसी एक महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की गई है जिसके माध्यम से वह घर बैठे ही राशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे इस लेख के माध्यम से हम आपको Mera Ration Mobile App के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

Mera Ration Mobile App Download In Hindi

Mera Ration Mobile App 2024

देश में Mera Ration Mobile App को भारत सरकार के द्वारा One Nation One Ration Card योजना के अंतर्गत लांच करने का कार्य किया गया ऐसे में जो भी राशन कार्ड धारक वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं वही Mera Ration App का लाभ आसानी से ले सकेंगे क्योंकि इस Application को खास करके प्रवासी लोगों के लिए निर्मित किया गया है इस Ration Card Application के अंतर्गत दो भाषाएं संचालित की जाती हैं जिसमें हिंदी और अंग्रेजी है पर आने वाले समय में 14 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी इसके अंतर्गत उपलब्ध करवाया जा सकेगा ऐसे में मेरा राशन मोबाइल एप के द्वारा खाद विभाग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी व्यवस्थित रूप से उपभोक्ताओं को प्रदान की जा सकेगी।

यह भी पढ़े: राशन कार्ड बनाने के नये नियम

Key Highlights of Mera Ration Mobile App

लेख Mera Ration Mobile App ऑनलाइन डाउनलोड करे
योजनाRation Card Scheme
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा
विभागखाद एवं रसद आपूर्ति विभाग
लाभार्थीदेश के सभी एक राष्ट्र एक राशन कार्ड धारक
उद्देश्यएक राष्ट्र एक राशन कार्ड धारक को ऑनलाइन माध्यम से जानकारी प्रदान करना

मेरा राशन मोबाइल ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य है?

जैसा कि हम जानते हैं कि Mera Ration App वर्तमान समय में देश के जितने भी One Nation One Ration Card धारक हैं उनके लिए लांच किया गया है ऐसे में उन्हें तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है ऐसे में सरकार ने इस Application को Launch करने का उद्देश्य यही रखा है कि पहले राशन कार्ड धारकों को कई प्रकार की सुविधाएं होती थी जिसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था परंतु इस मेरा राशन मोबाइल ऐप के माध्यम से वह घर बैठे राशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

मेरा राशन एप्प(Mera Ration App) से क्या लाभ है?

  • इस महत्वपूर्ण Mera Ration App के द्वारा अब लाभार्थी आसानी से घर बैठे अपना Registration करा सकेगा।
  • Mera Ration App के माध्यम से अब राशन कार्ड धारक घर बैठे ही अपने पिछले महीने के राशन का विवरण आसानी से देख सकेगा
  • इस Application के माध्यम से लाभार्थी लेनदेन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को Online Check भी कर सकता है
  • इस एप्लीकेशन के अंतर्गत राशन की दुकानों का विवरण और उनके स्थान की जगह को भी दर्शाया जाता है
  • ऑनलाइन माध्यम से इस Application के द्वारा सभी जानकारी लाभार्थी को प्राप्त हो सकेगी ऐसे में उन्हें सरकारी राशन की दुकानों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
  • भारत सरकार के द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी प्रकार के राशन से संबंधित विवरण प्रदर्शित किए जा सकेंगे।

Mera Ration App को ऑनलाइन माध्यम से Download करने की प्रक्रिया

यदि आप अपने Mobile Phone में मेरा राशन एप्लीकेशन को Download करना चाहते हैं तो उससे संबंधित प्रक्रिया हम आपको निम्नलिखित दर्शाने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप आसानी से इसे Download कर सकते हैं।

  • Mera Ration App को Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile Phone  के Google Play Store पर जाना होगा।
Mera Ration App
Mera Ration App
  • जहां पर आपको Search Box के Option पर Click करके Mera Ration App Type करके Search कर लेना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के Application Open होकर आजाएंगे
  • जिसमें सबसे ऊपर Mera Ration App का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Mera Ration App Download
Mera Ration App Download
  • उसके बाद आपके सामने यह महत्वपूर्ण Application खुलकर आ जाएगा जिसके दाएं तरफ हरे रंग में Install का Option दिया होगा जिस पर आपको Click कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपके Mobile Phone में Mera Ration App Download होने लगेगा।
  • जब आपके मोबाइल फोन में Application Download हो जाएगा तो Open के Option पर आपको Click कर देना होगा।
  • इसके बाद यह पूर्ण रूप से आपके मोबाइल फोन में Install हो जाएगा जिसके लिए आपको पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  • जिसके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।

मेरा राशन मोबाइल ऐप के अंतर्गत Online Registration प्रक्रिया

यदि आपने अपने Mobile Phone में मेरा राशन ऐप को Download कर लिया है तो उसके बाद आपको इसके अंतर्गत अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा इसके बाद ही आप इस महत्वपूर्ण App को व्यवस्थित रूप से चला सकेंगे तो आइए निम्नलिखित इसके Registration Process के बारे में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।

  • जैसे ही आपके मोबाइल फोन में Mera Ration App डाउनलोड हो जाता है उसे आपको Open करना होगा।
Mera Ration App
Mera Ration App
  • इसके बाद आपके सामने भाषा को चुनने का विकल्प दिया जाएगा
  • जिसमें से आपको अपने अनुसार भाषा का चयन कर लेना होगा। जैसे हिंदी या English
  • उसके बाद Next Page पर आपके सामने Registration का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • उसके बाद आपके सामने Ration Card Number को दर्ज करने का विकल्प प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने Ration Card Number को दर्ज करके Submit का Option पर Click कर देना होगा
  • इसके बाद अब आप के Ration Card से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां खुलकर आ जाएंगे जिसके अंतर्गत आपके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भी दर्शाई जाएगी
  • अगले Page पर आपको अपने State, Migration Date और Migration Place आदि को दर्ज करके Submit के Option पर Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आपके Mobile की Screen पर Registration पूर्ण होने का मैसेज प्रदान कर दिया जाएगा ऐसे में Mera Ration App के अंतर्गत आपका पंजीकरण आसानी से हो सकेगा।
Mera Ration App के अंतर्गत लेन देन से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको अपना मेरा राशन ऐप को Open करना होगा।
  • जिसके बाद सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चयन कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने कई सारे Option दिखाई पड़ रहे होंगे जिसमें आपको “Your Recent Transactions” के Option पर Click कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने लेनदेन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदर्शित कर दी जाएगी।
  • ऐसे में आप आसानी से इस महत्वपूर्ण Application के सहायता से अपने पिछले लेनदेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
मेरा राशन मोबाइल ऐप से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Mera Ration App किस योजना के तहत लॉन्च किया गया है?

One Nation One Ration Card योजना के तहत

Mera Ration App को किस विभाग के द्वारा शुरू किया गया है?

खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग

मेरा राशन ऐप के लाभार्थी कौन है?

वन नेशन वन राशन कार्ड धारक

मेरा राशन ऐप को डाउनलोड करने की लिंक क्या है?

Download Application

Leave a Comment