NFSA Ration Card Status 2024 | एन.एफ.एस.ए.राशन कार्ड स्टेटस Direct Link

राशन कार्ड एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज होता है। जिसके माध्यम से रियायती दरों पर राशन जैसे कि चावल चीनी, गेहूं की प्राप्ति की जा सकती है। Ration Card विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है। राशन कार्ड योजना को सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों तक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। यदि आपने राशन कार्ड की प्राप्ति करने के लिए आवेदन किया है तो आप अपना एनएफएसए राशन कार्ड स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। यह स्टेटस देखने के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस लेख के माध्यम से आपको NFSA Ration Card Status 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे चेक करें राशन कार्ड स्टेटस।

NFSA Ration Card Status 2024

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आवेदन एवं अन्य सुविधाएं online उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह सुविधाएं सरकार के Digital India Campaign के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जा रही है। NFSA Ration Card Status देखने की सुविधा भी सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है। अब देश के नागरिकों को अपना Ration Card Status देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे Official Website के माध्यम से अपना NFSA Ration Card Status देख सकेंगे। इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। सभी राज्यों के नागरिक एनएफएसए राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

NFSA Ration Card Status
NFSA Ration Card Status

यह भी पढ़े: राशन कार्ड कैसे ट्रांसफर करें 

NFSA Ration Card Status 2024 का उद्देश्य

  • एनएफएसए राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।
  • अब नागरिकों को राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पश्चात स्टेटस देखने के लिए राशन कार्ड कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से अपना राशन कार्ड स्टेटस देख सकेंगे।
  • यह प्रक्रिया भ्रष्टाचार को दूर करने में कारगर साबित होगी
  • इसके अलावा इस प्रक्रिया के माध्यम से नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी आदि
NFSA Ration Card Status 2024 के अंतर्गत कॉम्पोनेंट
  • Name of beneficiary
  • Ration card number
  • Details of family
  • Number of family members
  • Number of units
  • Type of ration card
  • State
  • District
  • Block etc

NFSA Ration Card Status 2024 देखने की प्रक्रिया

पहला चरण: Official Website पर जाएं

सबसे पहले आपको national food security portal की Official Website पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।

NFSA Ration Card Status
NFSA Ration Card Status

दूसरा चरण: citizen corner के विकल्प पर करें क्लिक

अब आपकी स्क्रीन पर विभिन्न ऑप्शन खोलकर आएंगे। इन ऑप्शन में से आपको citizen corner के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Citizen Corner
Citizen Corner

तीसरा चरण: Know Your Ration Card Status के विकल्प पर करें क्लिक

अब आपकी स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के ऑप्शन खुल कर आएंगे। इन ऑप्शन में से आपको know your ration card status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Know Your Ration Card Status
Know Your Ration Card Status

चौथा चरण: पूछी गई जानकारी करें दर्ज

Know your ration card status के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको Search Type का चयन करना होगा।

पांचवा चरण: Ration Card Number करें दर्ज

सर्च टाइप का चयन करने के पश्चात आपको अपना राशन कार्ड नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

छठा चरण: Get ration card detail के विकल्प पर करें क्लिक

सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आपको get ration card detail के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Ration Card Status आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

संपर्क विवरण
  • Email- min-food@nic.in
  • Phone- 011-23070637, 011-23070632
  • Helpdesk- 1967
FAQs
राशन कार्ड स्टेटस को Online कैसे चेक किया जा सकता है?

राशन कार्ड स्टेटस Online Check करने के लिए नागरिकों को खाद्य विभाग की official website पर जाना होता है। इसके बाद अपने राज्य का चयन करके अपना राशन कार्ड क्रमांक सर्च करना होता है।

यदि राशन कार्ड NFSA पात्रता सूची में आपका नाम उपस्थित नहीं है तो स्थिति में क्या करें?

यदि आपका नाम NFSA पात्रता सूची में नहीं है तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार द्वारा इस सूची को अपडेट किया जा रहा है। यदि कुछ दिन बाद भी आपका नाम सूची में उपस्थित नहीं होता है तो आप खाद्य विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

एनएफएसए के माध्यम से दिए जाने वाले राशन के क्या दाम होते हैं?

नागरिकों द्वारा रियायती दरों पर राशन कार्ड योजना के अंतर्गत राशन की प्राप्ति की जा सकती है। नागरिक ₹2 प्रति किलो के माध्यम से गेहूं, ₹3 प्रति किलो के माध्यम से चावल तथा 13.50 प्रति किलो के माध्यम से चीनी की प्राप्ति कर सकते हैं।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहा संपर्क किया जा सकता है?

कोई भी समस्या आने की स्थिति में नागरिकों द्वारा Helpline Number पर संपर्क करके अपनी समस्या दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा विभाग कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment