राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड कैसे करे

राजस्थान राज्य में गरीबी के स्तर को देखते हुए राज्य सरकार के अधीन खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग के द्वारा जितने भी निर्धन एवं गरीब परिवार के लोग हैं उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है जिसके द्वारा उन सभी लोगों को सरकारी गल्ले की दुकानों से कम कीमत पर चीनी,चावल,दाल,गेहूं,केरोसिन आदि देने का कार्य किया जाता है जिससे वह अपनी जीविका को बेहतर तरीके से चला सके ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके Rajasthan Ration Card में कई प्रकार की त्रुटि आ जाती हैं जिन्हें सही कराने के लिए उन्हें दोबारा से एक Rajasthan Ration Card Correction Form भरना होता है जिसके बाद में उनकी त्रुटियों को खाद विभाग के द्वारा सही किया जाता है ऐसे में यदि आपके राशन कार्ड में किसी प्रकार की कोई समस्या या त्रुटि आ जाती है तो आप संशोधन फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से PDF Format में Download कर सकते हैं

राजस्थान राशन कार्ड संशोधन

Rajasthan Ration Card Correction Form

राजस्थान राज्य में खाद विभाग के द्वारा गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर Rajasthan Ration Card मुहैया कराया जाता है जोकि एपीएल राशन कार्ड(APL Ration Card),बीपीएल राशन कार्ड(BPL Ration Card)और एएसआई राशन कार्ड(AAY Ration Card) की कैटेगरी में होता है ऐसे में जिन लोगों के राशन कार्ड में किसी प्रकार की कोई समस्या या त्रुटि आ जाती है तो वह एक संशोधन फॉर्म के माध्यम से अपनी त्रुटियों को सही करा सकते हैं इस Correction Form को ऑनलाइन माध्यम से PDF Format में Download किया जा सकता है जिसके बाद उस Form को भरकर आप आसानी से अपने संबंधित अधिकारियों के पास जाकर जमा करके Rajasthan Ration Card की समस्याओं को सही करा सकते हैं।

Key Highlights of Rajasthan Ration Card Correction Form

लेख राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड
योजनाRajasthan Ration Card
संचालनराजस्थान राज्य सरकार द्वारा
विभागखाद एवं रसद आपूर्ति विभाग,राजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी गरीब एवं निर्धन परिवार के लोग
उद्देश्यराजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म को Online माध्यम से डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करना

राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म के साथ लगने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card(All Family Members)
  • Bhamashah Card
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Domicile Certificate
  • Electricity Bill
  • House Tax Bill
  • Passport Size Photo

यह भी पढ़े: राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस 

राजस्थान राशन कार्ड संशोधन कैसे करें?

यदि राजस्थान राज्य के किसी भी नागरिक के Rajasthan Ration Card में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ जाती है तो उसके लिए वह अपने नजदीकी CSC Centre पर जाकर आसानी से संशोधन करा सकता है इसके बाद उसका संशोधित किया हुआ राशन कार्ड उसे खाद विभाग के द्वारा प्रदान कर दिया जाएगा या फिर Correction Form को Online माध्यम से PDF Format में Download करके उसके साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करके खाद विभाग से संबंधित कार्यालय पर जाकर जमा कर देना होगा ऐसे में सभी जानकारियों को सत्यापित करने के बाद उन्हें नया Rajasthan Ration Card प्रदान कर दिया जाएगा।

Rajasthan Ration Card Correction Form Download करने की प्रक्रिया

पहला चरण:

यदि राजस्थान के किसी नागरिक को अपने राशन कार्ड के अंतर्गत किसी त्रुटि को संशोधित कराने के लिए Correction Form को Download करना चाहता है तो उसे राजस्थान सरकार के अधीन खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग की Rajasthan Food Department पर जाना होगा।

Rajasthan Ration Card Correction Form
Rajasthan Ration Card Portal
दूसरा चरण:

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको खाद्य सुरक्षा योजना/राशन कार्ड आवेदन फॉर्म का Option दिखाई देगा, जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Correction Form
Correction Form
तीसरा चरण:

उसके बाद आपके सामने एक नया Page Open होकर आजाएगा।जिसमें आपको ई मित्र/सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने/संशोधन हेतु फॉर्म के Link पर Click कर देना होगा।

राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म
Rajasthan Ration Card Correction Form
चौथा चरण:

उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड नया या संशोधन फॉर्म PDF Format में खुल कर आ जाएगा। जहां पर आपको ऊपर की तरफ दिए गए Save के आइकॉन पर Click कर के Correction Form को Save कर लेना होगा।

पांचवा चरण:

जिसके बाद आप आसानी से उस संशोधन फॉर्म को Print out कर के निकाल सकते है। इस प्रकार से आप आसानी से Rajasthan Ration Card Correction Form Download कर सकेंगे।

राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने का लिंक क्या है?

https://food.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Ration Card किस विभाग के द्वारा संचालित होता है?

खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग,राजस्थान सरकार

राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा कितने श्रेणी के Ration Card नागरिकों को मुहैया कराया जाता है?

APL Ration Card,BPL Ration Card,AAY Ration Card

Rajasthan Ration Card के द्वारा कौन सा खाद पदार्थ मुहैया कराया जाता है?

चीनी,चावल,केरोसिन,तेल,दाल,गेहूं आदि

Leave a Comment