किसी भी गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को अपने घर परिवार को चलाने के लिए एक व्यवस्थित साधन की आवश्यकता पड़ती है जो कि भारत भारत सरकार के अधीन खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग के द्वारा उन सभी लोगों को राशन कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय,अन्नपूर्णा Ration Card संबंधित होता है जो कि अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से लोगों को बांटा जाता है और ऐसे में यदि किसी राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य के नाम को जोड़ना या फिर किसी यूनिट को बढ़ाना होता है तो उसके लिए एक अलग प्रक्रिया होती है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं इनका नाम राशन कार्ड में नहीं दर्ज हो पाता है ऐसे में आज Ration Card Unit Badhaye से संबंधित हम व्यवस्थित तौर पर आपको जानकारी प्रदान करेंगे।
Ration Card Unit Badhaye
जब भी भारत सरकार के द्वारा गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है तो ऐसे में उस Ration Card के अंतर्गत लोगों के नामों को Unit के हिसाब से ही दर्ज किया जाता है जिससे जिस राशन कार्ड में ज्यादा यूनिट होती है उसे सरकारी गल्ला की दुकानों से अधिक राशन मुहैया कराया जाता है क्योंकि जितना भी राशन सरकार वितरित करती है वह सभी यूनिट के हिसाब से ही लोगों में बांटा जाता है ऐसे में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके घर राशन कार्ड बनने के बाद किसी शिशु का जन्म होता है या फिर विवाहिता का नाम राशन कार्ड के यूनिट में दर्ज नहीं होता तो उन लोगों के नामों को दर्ज करने के लिए आज इस लेख में उस प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़े: राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े
Key Highlights of Ration Card Unit
लेख | राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाए 2024 |
योजना | Ration Card |
संचालन | Government of India |
विभाग | Fertilizer and Logistics Department,Indian Government |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक जो राशन कार्ड हेतु पात्र है |
उद्देश्य | Ration Card के अंतर्गत Unit बढ़ाने से संबंधित जानकारी प्रदान करना |
Ration Card में Unit बढ़ाने से क्या फायदा
जैसा कि हम जानते हैं कि Ration Card के माध्यम से हमें सरकारी गल्ले की दुकान से सस्ती दरों में अनाज प्राप्त होता है जोकि हमें अपने राशन कार्ड के अंतर्गत दर्ज की गई यूनिट के हिसाब से मिलता है जिसमें यदि जितनी अधिक Unit रहती है अनाज हमें उतना ही अधिक मिलता है और बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका नाम राशन कार्ड की यूनिट में दर्ज नहीं हो पाता जिस कारण से उन्हें अनाज कम प्राप्त हो पाता है ऐसे में यदि किसी को भी Ration Card Unit बढ़ाना है तो वह आसानी से Unit बढ़ाकर राशन कार्ड के द्वारा प्रदान किया जाने वाला खाद पदार्थ दालचीनी,चावल,गेहूं,एवं केरोसिन प्राप्त कर सकता है।
यह भी पढ़े: राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये
Ration Card Unit बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card (Mukhiya)
- Aadhaar Card (All Family Members)
- Voter ID Card
- Pan Card
- Domicile Certificate
- Electricity Bill
- Water Tax Bill
- Birth Certificate
- Marriage Certificate
- Affidavit
राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने की प्रक्रिया
- यदि आप राशन कार्ड में Unit बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Application Form खाद विभाग के कार्यालय से प्राप्त करना होगा या फिर Application Form Download Link से भी आप आसानी से इस Form को Download कर सकते हैं।
- उसके बाद उस आवेदन फॉर्म के अंतर्गत आपको आवेदक का नाम,पिता का नाम,Ration Card Number आदि से संबंधित जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- अब उसके बाद आपको Unit बढ़ाने हेतु जिन भी सदस्य के नाम पर बढ़ाना है उसका पूरा नाम, माता-पिता का नाम,Aadhaar Card Number, Date Of Birth एवं अन्य सभी विवरण को दर्ज कर देना होगा।
- फिर आपको बारी बारी से जितना भी Unit बढ़ाना होगा उनसे संबंधित सदस्यों का विवरण आवेदन फॉर्म में भरना होगा।
- अब उसके बाद आपको Address, Mobile Number आदि को दर्ज कर देना होगा।
- जब आवेदन फॉर्म पूर्ण रुप से भर दिया जाए तो उस पर Applicant Signature या अंगूठे के निशान को लगाना होगा।
- सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Application Form के साथ संलग्न कर लेना होगा।
- उसके बाद आपको उस Application Form को खाद विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा।
- जिसकी जांच संबंधित अधिकारियों के द्वारा करने के बाद उसे Verified कर दिया जाएगा।
- और इस प्रकार से आप आसानी से Ration Card में अपना Unit बढ़वा सकेंगे।
राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
जिस परिवार में जितने सदस्य होते है उतनी ही Unit राशन उन्हें प्रदान किया जाता है?
अपने जिले के खाद विभाग कार्यालय से