जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया कैंपेन संचालित किया जा रहा है। इस कैंपेन के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाओं के अंतर्गत आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा राशन कार्ड से संबंधित सभी सेवाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है। नागरिक राशन कार्ड आवेदन करने से लेकर लाभार्थी सूची देखने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड भी चेक किया जा सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक( Search Ration Card By Aadhaar Number) कर सकते हैं। आप इस लेख को पढ़कर राशन कार्ड चेक करने की step by step प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे।
Search Ration Card By Aadhaar Number
राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से नागरिकों को रियायती दरों पर राशन जैसे कि चावल, गेहूं, चीनी आदि उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसके अलावा राशन कार्ड विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। सरकार द्वारा नागरिकों की आय के आधार पर उनको विभिन्न Ration Card प्रदान किए जाते हैं। राशन कार्ड के लिए नागरिकों द्वारा online तथा offline दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। नागरिकों को अपना Ration Card check करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे अपने आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए उनको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा एवं अपने राज्य का चयन करना होगा। इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।
यह भी पढ़े: राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाए
आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक करने का उद्देश्य
- आधार कार्ड नंबर से Ration Card check करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सरलता से राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्रदान करना है।
- अब नागरिकों को राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।
- वह अपने आधार कार्ड की सहायता लेकर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं।
- यह जानकारी नागरिकों द्वारा राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम की official website पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
- इस सुविधा उपलब्ध होने से भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकेगा।
- नागरिकों के जीवन स्तर में भी इस योजना के संचालन से सुधार आएगा।
- इसके अलावा नागरिकों के समय एवं पैसे की भी बचत होगी।
आधार कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया
पहला चरण: Official Website पर जाएं
आधार कार्ड के माध्यम से Ration Card check करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।
दूसरा चरण: अपने Ration Card को चुने
होम पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखेंगे। इन ऑप्शन में से आपको Know your ration card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
तीसरा चरण: Captcha Code Verify करें
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कैप्चा कोड होगा। आपको Captcha Code दर्ज करके Verify के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चौथा चरण: Aadhar Card Number Enter करें
इसके बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा। आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके View Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
पांचवा चरण: राशन कार्ड चेक करें
आधार नंबर दर्ज करने के पश्चात आपको view report के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर संबंधित विवरण खुलकर आ जाएगा। इस विवरण में आप राशन कार्ड धारक का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड नंबर, राशन दुकान का नाम, सदस्यों का विवरण आदि जैसी जानकारी चेक कर सकते हैं।
Search Ration Card By Aadhaar Number FAQs
आधार नंबर को राशन कार्ड देखने के लिए खाद्य विभाग की official website पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात नागरिकों को नो यार राशन कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा। जिसमें वह adhaar card number दर्ज करके राशन कार्ड से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए नागरिकों को अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी या ओरिजिनल कार्ड लेकर राशन की दुकान पर जाना होगा। दुकानदार द्वारा आपका बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करके आपके राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।
यदि राशन कार्ड खराब हो जाता है जो स्थिति में राशन कार्ड का डुप्लीकेट बनवाया जा सकता है। यह duplicate ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से बनवाया जा सकता।
सरकार द्वारा तीन प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं जो कि एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड है। यह राशन कार्ड नागरिकों की आय के आधार पर प्रदान किए जाते हैं।