भारत में गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना राशन कार्ड योजना के माध्यम से खाद विभाग के द्वारा सस्ती एवं किफायती दरों में अनाज मुहैया कराया जाता है ऐसे में यदि देखा जाए तो निर्धन परिवार की श्रेणी भी अलग-अलग स्तर पर बांटी गई है जिसके माध्यम से उन्हें उनकी श्रेणी के हिसाब से गुलाबी, पीला, हरा, सफेद आदि Ration Card प्रदान किया जाता है ऐसे में इस लेख में खाद विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला White Ration Card से संबंधित जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे।
White Ration Card Kya Hai?
जो भी गरीब एवं निर्धन परिवार गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करता है उसे APL श्रेणी के अंतर्गत रखा जाता है जिन्हें खाद विभाग के द्वारा White Ration Card जारी किया जाता है हालांकि सफेद राशन कार्ड केवल उन्हीं परिवारों को जारी किया जाता है जिनकी वार्षिक आय ₹100000 से अधिक है सफेद राशन कार्ड को APL Ration Card के नाम से भी जाना जाता है जिसके माध्यम से गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को व्यवस्थित तौर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से सस्ती दरों में चावल,गेहूं, दाल आदि मुहैया कराया जाता है।
यह भी पढ़े: Duplicate Ration Card Kaise Banaye
Key Highlights of White Ration Card
लेख | सफेद राशन कार्ड क्या है |
योजना | Ration Card Scheme |
संचालन | भारत सरकार द्वारा |
विभाग | खाद एवं रसद आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | सभी एपीएल श्रेणी के परिवार |
पहचान | गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार |
पात्रता | 1 लाख से अधिक सालाना आय |
सफेद राशन कार्ड किन लोगों को जारी किया जाता है?
जैसा कि हम जानते हैं कि राशन कार्ड भी कई श्रेणियों में जारी किया जाता है जिसमें एक महत्वपूर्ण White Ration Card भी होता है जोकि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है उन के माध्यम से सरकारी राशन की दुकानों से सामान्य मूल पर राशन प्रदान किया जाता है हालांकि सफेद राशन कार्ड के द्वारा केवल चावल,दाल,गेहूं प्रदान किया जाता है जबकि बीपीएल कार्ड धारकों को तेल गैस चीनी आदि का भी लाभ दिया जाता है और यदि देखा जाए तो बीपीएल कार्ड धारकों की अपेक्षा एपीएल कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का कम लाभ मिल पाता है।
White Ration Card का लाभ एवं विशेषता क्या है?
- देश में जितने भी गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोग हैं उन्हें एपीएल श्रेणी में रखा जाता है इसके माध्यम से उन्हें सफेद राशन कार्ड जारी किया जाता है।
- एक लाख से अधिक सालाना आय वाले परिवारों को White Ration Card प्रदान किया जाता है।
- सफेद राशन कार्ड के माध्यम से गरीब परिवारों में चावल गेहूं चीनी दाल केरोसिन आदि मुहैया कराया जाता है।
- केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्य सरकारों के द्वारा उनके खाद विभाग के माध्यम से अनाजों की खानापूर्ति की जाती है।
- White Ration Card के माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं में सीधे तौर पर लाभ प्रदान किया जाता है।
- सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाएं सफेद राशन कार्ड धारकों के लिए सुविधाजनक होती हैं।
- सफेद राशन कार्ड के माध्यम से एपीएल श्रेणी के परिवार को किफायती कीमत पर राशन देने का कार्य किया जाता है।
White Ration Card हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card (All Family Members)
- Voter ID Card
- Domicile Certificate
- Income Certificate
- Electricity Bill
- Bank Account Details
- Passport Size Photo
- Mobile Number
सफेद राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया
- यदि आप गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं तो आपको White Ration Card बनवाने हेतु आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा जो कि आप खाद विभाग के कार्यालय में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आप सफेद राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से Download करना होगा
- उसके बाद आपको उस Application Form के अंतर्गत सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा जिसमें मुख्य तौर पर मुखिया का नाम, पिता का नाम, पता,मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको परिवार के सभी सदस्यों का नाम और Aadhaar Number भी दर्ज करना होगा।
- जब सभी जानकारियां आपके द्वारा भर दी जाए तो उसे एक बार चेक कर ले।
- फिर आपको उस Application Form पर मुखिया का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना होगा।
- सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद मांगे के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उस आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर लेना होगा।
- फिर आपको उस आवेदन फॉर्म को खाद विभाग के कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना होगा।
- उस संबंधित अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन की पूर्ण रूप से जांच की जाएगी और सही जानकारियां पाए जाने पर आपका आवेदन Verified कर दिया जाएगा।
- जिसके बाद आपका White Ration Card खाद विभाग के द्वारा जारी करके आप तक पहुंचा दिया जाएगा।
सफेद राशन कार्ड से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जो भी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करता है उसके मुखिया के नाम पर सफेद राशन कार्ड जारी किया जाता है।
जैसा कि हम जानते हैं कि राशन कार्ड के भी कई प्रकार होते हैं जो एपीएल राशन कार्ड बीपीएल राशन कार्ड अंत्योदय राशन कार्ड अन्नपूर्णा राशन कार्ड के नाम से जाने जाते हैं परंतु सफेद राशन कार्ड को एपीएल राशन कार्ड कहा जाता है।
जिस भी परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से अधिक है उसी के नाम पर सफेद राशन कार्ड जारी किया जाता है जिसके बाद उन्हें व्यवस्थित तौर पर सरकार के द्वारा लाभ दिया जाता है।